:बेयोमेडिकल और रिसर्च रेग्युलेशन बिल 2013:
-इस फील्ड मे होने वाले रिसर्च जिसमे मानव का पार्टिसिपेशन है उन्हे बिल के प्रावधानो के अनुसार करना होगा
-मानव पर होने वाले सभी रिसर्च इसके डायरे मे होगे
-मतलब अगर किसी बीमारी मे रिसर्च चल रही है आप उसमे सहयोग कर रहे हो तो आपकी प्रोटीसॉन की जिम्मेदारी उस ग्रूप की होगी जो यह रिसर्च कर रहा है
-किसी भी तरह के डाटा को उपयोग करने से पहले आपकी सहमति जरुरु होगी
-आपकी गोपनीयता को बनाये रखे यदि रिसर्चर आपके किसी डाटा का उपयोग करता है तो
-बॉयोमेदिकल और हेल्थ रिसर्च अतॉरिटी इसबात का ध्यान रखेगी की ethics को बनाये रखा जा सके
No comments:
Post a Comment